Friday, September 6, 2013

करण जौहर को मिली अंडरवर्ल्ड से धमकी


 निर्माता-निर्देशक बोनी कपूर के बाद अब मशहूर निर्माता निर्देशक करण जौहर को भी धमकी मिली है। बॉलीवुड के 5 बड़े निर्माता-निर्देशकों के अलावा एक बड़े अभिनेता को भी अंडरवर्ल्ड से फोन आया है। मुंबई क्राइम ब्रांच इस मामले की जांच में जुट गई है। करन जौहर को रंगदारी वसूलने के लिए धमकी मिली है और उसके बाद उनकी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। पुलिस ने बताया कि करन को किसी फोन से एसएमएस के जरिए यह धमकी मिली है जिसकी उन्होंने पुलिस मे शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने करन की सुरक्षा को कड़ा कर दिया है।
कुछ दिन पहले निर्माता बोनी कपूर को भी इस तरह की धमकियां मिली थीं। 

बॉलीवुड पर एक बार फिर अंडरवर्ल्ड का खतरा मंडराने लगा है। अवैध वसूली को लेकर निर्माता निर्देशक राकेश रोशन, राजीव राय सहित कई लोगों पर गोली चल चुकी है।

No comments:

Post a Comment