Friday, September 6, 2013

‘भारतीय जमीन पर चीन का कब्ज़ा नहीं’


भारतीय क्षेत्र में चीन की घुसपैठ और भारतीय जमीन पर कब्जे को लेकर आज लोकसभा में जमकर हंगामा मचा। रक्षा मंत्री एके एंटनी ने शुक्रवार दोपहर बाद इस बारे में लोकसभा में बयान दिया।रक्षामंत्री एके एंटनी के इस मुद्दे पर लोकसभा में बयान के बाद तो और हंगामा खड़ा हो गया। बीजेपी एंटनी के बयान से संतुष्ट नहीं हुई। वहीं सपा प्रमुख मुलायम सिंह ने सरकार को जमकर निशाने पर लिया।एंटनी ने कहा, "मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूँ कि श्याम चरण ने इस रिपोर्ट में भारतीय ज़मीन के किसी भी हिस्से पर चीन के नियंत्रण या कब्ज़े का ज़िक्र नहीं किया है। हम देश को यह भरोसा देने चाहते हैं कि भारत अपनी ज़मीन के किसी भी हिस्से को चीन को नहीं देगा। एंटनी ने कहा कि भारत अपनी सीमाओं की रक्षा करने के लिए हर मुमकिन कदम उठाएगा।  इसे लेकर खास तौर पर बीजेपी ने जमकर हंगामा किया जिसके बाद सदन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दी गई।
वहीं इस मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री कमलनाथ ने कहा कि इस मसले पर सरकार के पास छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार न तो नकारा है न ही कमजोर है।लोकसभा में शून्यकाल के दौरान मुलायम ने चीन के भारतीय सीमा में घुसपैठ का जिक्र करते हुए कहा कि वह 14 साल से लगातार सदन और सदन से बाहर चीन की घुसपैठ का मामला उठाते रहे हैं  चीन द्वारा भारत की 640 वर्ग किमी जमीन हथियाने और इस पर सड़कों के निर्माण तक की बात कही गई थी। गुरुवार को भाजपा नेता यशवंत सिन्हा ने इस मुद्दे को उठाते हुए केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि चीन ने भारत की 640 वर्ग किमी की जमीन पर कब्जा कर लिया और सरकार सोती रही।
 जब देश की सीमा सुरक्षित नहीं रहेगी तो देश कैसे सुरक्षित रह पाएगा।


No comments:

Post a Comment